Thursday, March 15, 2012

मारपीट का खामियाजा: ऐड से बाहर हुए सैफ, धोनी को मिला मौका?



सैफ अली खान के अनसेफ गेम यानी बिजनेसमैन इकबाल शर्मा से हुई हाथापाई को लगभग दो
हफ्ते हो चुके हैं लेकिन मामला पूरी तरह ठंडा अब भी नहीं हुआ है। पिछले दिनों खबर
आई थी कि डिमांड व खबरों में होने से सैफ ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है।
अब खबर है कि उनके हाथ से एक विज्ञापन चला गया है। बताया जा रहा है कि उनकी जगह
ली है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने। ब्रांड एंडोर्समेंट के
मामले में सैफ सेफ प्लेयर हैं। उनके पास बड़े-बड़े ब्रांड्स हैं। ऐसे में उनके
रिप्लेस होने की खबर थोड़ी आश्चर्यजनक है। वह भी ऐसे ब्रांड से जिससे वे कई सालों
से जुड़े हैं। कुछ सूत्र यह भी कह रहे हैं कि सैफ बाहर नहीं हुए हैं। धोनी ने
उन्हें जॉइन किया है लेकिन सैफ स्क्रीन शेयर करेंगे या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं
है।
कुछ लोग इस बात को पूर्व में एनआरआई इकबाल शर्मा से हुई झड़प का नतीजा बता रहे
हैं। इससे उनकी ब्रांड इमेज पर बुरा असर पड़ा है। उनसे जुड़े सूत्र कह रहे हैं कि
‘दोनों बातों का आपस में कोई संबंध नहीं है। कंपनी ने कुछ और सोचकर धोनी को
विज्ञापन में लिया होगा। ब्रांड के प्रवक्ता का कहना है कि ‘सैफ कई वर्षो से हमारे
ब्रांड एम्बेसडर हैं।